तमनार (रायगढ़): तमनार ब्लॉक के पडिगांव और पालीघाट स्थित कोसा बाड़ी नर्सरी में आज सुबह हुई आकस्मिक बिजली गिरने की घटना में तीन पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पशु विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संबंधित कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत पशु पडिगांव निवासी नरेंद्र साव और जयदेव प्रसाद साहू के बताए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन और पशु विभाग द्वारा सहायता प्रदान किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।



EDITOR VS KHABAR