तमनार: पवित्र माह सावन में तमनार ब्लाक के कसडोल के घटोरिया मंदिर के पास से बहने वाली जीवनदायनी केलो नदी से शिव भक्त जल लेकर कोसमनारा स्थित बाबा धाम तक पदयात्रा करते हुए जाएंगे और कोसमनारा बाबा धाम में जलाभिषेक करेंगे, आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 2011 से यह यात्रा निरंतर चलती आ रही है जिसमें हजारों की संख्या में कांवरिया 27 किलोमीटर का पदयात्रा करते हैं और जलाभिषेक करते हैं इस बार भी 27 जुलाई रविवार को शिव भक्त कावड़ यात्रा करेंगे और कसडोल के घटोरिया मंदिर के पास केलो नदी से जल उठाकर रात 12:00 बजे निकलेंगे और सुबह रायगढ़ स्थित कोसमनारा बाबा धाम पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे,समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक शिव भक्तों को इस कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है…

EDITOR VS KHABAR