रायगढ़, छत्तीसगढ़।
राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशन और जिला मुख्य आयुक्त श्री अरुण कातोरे जी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट और गाइड रायगढ़ द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सीमाओं पर तैनात हमारे वीर सैनिकों को 1041 राखियां सप्रेम भेजी गईं।
इस भावनात्मक प्रयास में रायगढ़ जिले की स्काउट-गाइड टीम के साथ-साथ बहनों ने अपने हाथों से देशभक्ति से ओत-प्रोत राखियां तैयार कीं। जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) डॉ. राव सर की शुभकामनाओं सहित ये राखियां राज्य मुख्यालय को भेजी गईं, जहाँ से इन्हें देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों तक पहुँचाया जाएगा।
इस नेक कार्य के माध्यम से छात्राओं एवं स्काउट-गाइड सदस्यों ने राष्ट्रभक्ति, भाईचारे और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना को अभिव्यक्त किया।
जय हिंद! वंदे मातरम्!

EDITOR VS KHABAR