अंबुजा फाउंडेशन द्वारा 19 जून 2025 को P/S सिदारपार में पुस्तक पाठन दिवस मनाया ।     

         
अंबुजा फाउंडेशन द्वारा शिक्षा विकास कार्यक्रम में 07 ग्रामों में सिदारपार,मिलूपारा, लम्दरहा, रामपुर,खम्हरिया,गारे, करवाही में शिक्षा के स्तर को बढाने के लिए सहयोग किया जाता है अंबुजा फाउंडेशन द्वारा -P/S सिदारपार, रामपुर, खम्हरिया में बच्चों के लिए बाल पुस्तकालय का निर्माण किया गया जिसमें सभी आवश्यक सामग्री दिया गया। पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों में पुस्तक पाठन की आदत बने और उनका ज्ञान का विकास हो ।पुस्तक पाठन दिवस समारोह में बच्चों ने पुस्तक पाठन किया, बच्चों में पुस्तक पाठन की आदत बनी रहें इसलिए हर साल 19 जून   को राष्ट्रीय पुस्तक पाठन दिवस मनाया जाता है भारत केरल में पुस्तकालय और साक्षरता आंदोलन के जनक पि.एन पाणिक्कर के सम्मान में राष्ट्रीय पुस्तक पाठन दिवस मनाते हैं इस दिन पुस्तक पाठन के माध्यम से पुस्तकालय के महत्व के बारे में जागरूकता लाना है पढ़ने कि आदतों को विकसित करने ज्ञान के प्रसार में पुस्तकालयों की भूमिका को समझने का एक अवसर प्रदान करता है। इसमें सहयोगी रहे P/S सिदारपार से कन्हैया पटेल,पुरोस्तम राठिया अंबुजा फाउंडेशन से – राहुल मिश्रा, अजय,पूनम बेहरा, लिंलाद्री सिदार ,लोकेश्वरी सिदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest