रायगढ़ के नन्हें गणितज्ञों की अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में धमाकेदार सफलता, बना डाला इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान



रायगढ़: छत्तीसगढ़ की धरती पर जन्मे दो होनहार बालक मलय पटेल और वेदांश महंत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अबेकस गणना परीक्षा में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रायगढ़ का नाम देशभर में रोशन किया है। ये दोनों प्रतिभाशाली छात्र ‘द मैथ्स प्लैनेट’ संस्थान रायगढ़ से जुड़े हैं।

मलय पटेल ने जीरो लेवल कैटेगरी में महज 6 मिनट 59 सेकंड में 100 में से सभी 100 प्रश्न सही हल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। वहीं प्रथम लेवल की परीक्षा में वेदांश महंत ने 10 मिनट में 150 में से 149 प्रश्न हल कर अपनी दक्षता का शानदार परिचय दिया।

इस सफलता पर ‘द मैथ्स प्लैनेट’ के संस्थापक राजेन्द्र कुमार पटेल और ललित शर्मा, साथ ही अबेकस ज्ञान (गंगापुर सिटी, राजस्थान) की ओर से बच्चों को बधाई दी गई है। उन्होंने इनकी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इन नन्हें सितारों की इस कामयाबी ने यह प्रमाणित कर दिया कि प्रतिभा किसी बड़े शहर की मोहताज नहीं होती — छोटे शहरों से भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest