तमनार: सहयोग विद्या मंदिर तमनार की बहनों ने इस रक्षाबंधन पर एक भावुक और देशभक्ति से ओतप्रोत पहल करते हुए सीमा पर तैनात वीर जवानों के लिए अपने हाथों से राखियां तैयार कीं। इन राखियों के साथ बच्चों ने सैनिक भाइयों के नाम स्नेहभरे संदेश भी भेजे, जिसमें उन्होंने उनके साहस, समर्पण और देश सेवा को नमन किया।
विद्यालय की इस अनोखी पहल का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रप्रेम, सैनिकों के प्रति सम्मान और सेवा भाव जैसी सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भी बच्चियों के कार्य की सराहना की और कहा कि यह केवल राखी नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव है जो हमारे सैनिकों को यह एहसास दिलाता है कि पूरा देश उनके साथ है।
सहयोग विद्या मंदिर हमेशा से अपनी रचनात्मक गतिविधियों और राष्ट्रवादी पहलों के लिए जाना जाता है। इस बार की यह पहल भी उसी श्रृंखला की एक मिसाल बन गई, जिसने न सिर्फ बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाई, बल्कि सैनिकों को भी एक भावनात्मक संबल प्रदान किया।

EDITOR VS KHABAR