रायगढ़, 27 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायगढ़ के कबीर चौक स्थित पुराना किसान राइस मिल परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्यमंत्री महोदय ने जिले के छात्रावासों में निवासरत मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। यह आयोजन न केवल छात्रों के उत्साहवर्धन का प्रतीक बना, बल्कि छात्रावासीय शिक्षा व्यवस्था की सफलता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

सम्मानित विद्यार्थियों की सूची में वे छात्र-छात्राएं शामिल हैं जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की:
राहुल खंडेट, शासकीय प्री मैट्रिक बालक छात्रावास, हमीरपुर – 94.66% (10वीं)
धर्मेंद्र राठिया, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, नवापारा टेंडा – 91.8% (10वीं)
कुमारी मेनका राठिया, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, खरसिया – 91% (10वीं)
गजानंद राठिया, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास क्रमांक 01, धरमजयगढ़ – 91.66% (10वीं)
कुमारी जयंती राठिया, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, धरमजयगढ़ – 90% (10वीं)
प्रेमलाल पटेल, पोस्ट मैट्रिक ओबीसी बालक छात्रावास, खरसिया – 85.4% (12वीं)
इस गौरवपूर्ण अवसर पर छात्रावास हमीरपुर के प्रभारी अधीक्षक श्री महिपाल सिंह राठिया, सहायक कर्मचारी श्री बलभद्र पैंकरा एवं श्री हरिशंकर चौहान, विद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र साय, संकुल समन्वयक श्री तोश लाल पटेल, ग्राम पंचायत हमीरपुर के सरपंच श्री अक्षय परजा, और संयोजक श्री अशोक कुमार महेश मंडल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि “छात्रावासों में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे इन छात्रों की मेहनत, आत्मविश्वास और लगन, प्रदेश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक है। सरकार ऐसे होनहारों को हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करती रहेगी।”
इस आयोजन ने यह साबित किया कि संसाधनों की सीमाएं यदि संकल्प के आगे झुक जाएं, तो सफलता निश्चित होती है। छात्रावासों में रह रहे हजारों विद्यार्थियों के लिए यह समारोह एक नई प्रेरणा बनकर सामने आया है।


EDITOR VS KHABAR