मुख्य मार्ग पर हादसा: फ्लाई एश और कोयले से लदी गाड़ियों की ओवरटेक की होड़ ने बढ़ाया खतरा, यातायात बाधित

[तमनार], [27/07/25] —तमनार में इन दिनों बड़ी वाहनों को लेकर छोटे वाहन चालक बेहद हताश है क्योंकि हुंकरडीपा मुख्य चौराहा होने कि वजह से फ्लाई एश व कोयले से लदी वाहनों का भारीभरकम आवागमन लगातार होता रहता है वहीं आज हुंकराडीपा से तमनार जाने वाली मुख्य मार्ग एस बी आई जिंदल के पास आज करीब 10 बजे फ्लाई एश और कोयले से लदे भारी वाहनों द्वारा तेज गति और लापरवाही से ओवरटेक करने के कारण आज मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया, जिससे कई घंटों तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो भारी ट्रक—एक फ्लाई एश और दूसरा कोयला लेकर जा रहा था—मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार में एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान दोनों ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।

हादसे में किसी को कोई जनहानि नहीं हुआ पर गनीमत की बात यह रही कि छोटे वाहन सामने नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हुआ होता

स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही और लापरवाही से हो रहे हादसों पर चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest