मिलूपारा गायत्री शक्तिपीठ के बाउंड्री वॉल का भूमि पूजन संपन्न
विदित हो की ग्राम मिलूपारा में गायत्री शक्तिपीठ का निर्माण कार्य जोरों शोरों से चल रहा है, और शक्तिपीठ में मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा दिसंबर माह में प्रस्तावित की गई है lइसी तारतम्य में मंदिर के प्रांगण का बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु भूमि पूजन आज संपन्न हुआ lयह बाउंड्री वॉल का निर्माण अंबुजा फाउंडेशन अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड gaare pelma 4/8 के द्वारा किया जा रहा हैl कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ के सक्रिय सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने मां गायत्री की पूजा कर भूमि पूजन का सफल कार्यक्रम किया lइस अवसर पर वरिष्ठनागरिक वह समाज सेवी श्री बंशीलाल चौधरी ,श्री बहादुर सिंह सिदार ,श्री मधु गुप्ता,श्री उद्धव भगत,श्री राम सिदार ,श्री अशोक पटेल व ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक,पंचगन, इस कार्यक्रम में उपस्थित थे lइस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन से श्री अभय प्रताप सिंह वह डॉ राहुल राज मिश्रा प्रदीप कुमार राठिया उपस्थित हुएl




EDITOR VS KHABAR