ग्राम भगोरा के रसीले आमों की धूम, 55 एकड़ में फैले बगीचे ने बिखेरा मिठास का जादू



तमनार ब्लॉक, रायगढ़:
गर्मी के मौसम में जब सूरज की तपिश चरम पर होती है, तब आम — फलों का राजा — हर किसी की जुबान पर होता है। ऐसे ही आमों की मिठास से सराबोर है तमनार ब्लॉक की ग्राम पंचायत भगोरा, जो इस मौसम में सुर्खियों में आ गया है।

ग्राम भगोरा में 55 एकड़ भूमि में फैला आम का बगीचा इस समय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ पर अनेक किस्मों के रसीले एवं मीठे आम उपलब्ध हैं, जो न केवल स्वाद में बेहतरीन हैं बल्कि गुणवत्ता में भी शानदार माने जा रहे हैं।

इस साल इस बगीचे की जिम्मेदारी स्थानीय युवाओं ने संभाली है, जो आत्मनिर्भरता और कृषि व्यवसाय में नवाचार की मिसाल पेश कर रहे हैं। स्थानीय युवाओं की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आम की बिक्री ₹60 प्रति किलो की दर से हो रही है और मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

बगीचे के संचालकों ने बताया कि वे न केवल आम की बिक्री कर रहे हैं बल्कि इसके जरिए गांव के अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। आम की खेती से जुड़ी यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने में सफल होती नजर आ रही है।

गांव के लोगों और खरीदारों का कहना है कि भगोरा के आम स्वाद, रस और सुगंध में किसी भी बड़े ब्रांड के आम से कम नहीं हैँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest