11 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंबुजा फाउंडेशन की टीम के द्वारा मिलूपारा में मनाया गया
करवाही, खम्हरिया, रामपुर, लम्दरहा,
मिलूपारा और सिदारपारा के प्राथमिक स्कूलों में मनाया गया जिसमे अंबुजा फाउंडेशन से योग ट्रेनर के द्वारा योग कराया सूर्य नमस्कार, कपालभाती,आलम विलोम , हल आसन,मकरासन,और अनेक प्रकार दोनों स्कूलों में बच्चों ने योगासन किया गया करो योग रहो निरोग
इस दौरान स्कूली बच्चों ने योग अभ्यास का प्रदर्शन भी किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया ।

साल 2014 में 170 देशों ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस प्रस्ताव को समर्थन देते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की परिकल्पना की थी। भारत को विश्व गुरु और भारत की सांस्कृतिक परंपराओं को दुनिया को श्रेष्ठ माना गया यह उसकी स्वीकृति थी। आज आज पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। भारत में 10000 अधिक स्थानों पर योग का आयोजन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया जा रहा है। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि सभी योग को अपनाएं और स्वस्थ जीवन जीएं।



EDITOR VS KHABAR