युवा नेतृत्व का युवाओं में रुझान यह बात युवाओं के रूचि से स्पष्ट होती है, इसी क्रम में तराईमाल में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष जागेश सिदार सम्मिलित हुए, युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास की आवश्यक है, आज युवा मोबाइल की दुनिया में कहीं गुम से हो गए हैं, आज ऑनलाइन की दुनिया में हर युवा व्यस्त है, जिसमे भविष्य में युवाओं कहीं न कहीं खतरा है, युवाओं को बच्चों को आज मैदान में लाने की आवश्यकता है, रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता युवाओं को खेल की ओर प्रोत्साहित करने का कार्य है, ऐसे आयोजन के लिए सिदार जी ने आयोजक समिति को आभार व्यक्त किया,
साथ ही मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा जी, क्षेत्रीय बी डी सी घनश्याम मालाकार जी, तराईमाल सरपंच अनंत राम भगत जी, गौंटिया पंचराम मालाकार जी, यादलाल नायक जी, श्याम मालाकार जी, सुनील मालाकार जी, तथा अन्य गण मान्य नागरिक द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया..



EDITOR VS KHABAR