दो दिवसीय समर कैम्प मिलूपारा के सिदार पारा प्राथमिक शाला में हुआ सफलता पूर्वक सम्पन्न
अंबुजा फाऊंडेशन के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय सिदारपार में 2 दिन का समर कैंप आयोजित – समर कैंप बच्चों को गर्मियों की छुट्टी में व्यस्त और सक्रिय रखने के लिए आयोजित किया गया। ये कैम्प बच्चों को नई चीजे सिखने नए कौशल विकसित करने और सामाजिक रूप से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं समर कैंप बच्चों की रचनात्मकता और सुरक्षित वातावरण में अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है समर कैंप में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। समर कैंप में दोस्तो संग मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है, खेल – खेल में बच्चों को कहानियां और कविताएं याद हो जाती है, शैक्षिक या सांस्कृतिक विकास होता है समर कैंप में बच्चों कौशल विकास गतिविधियों कराई गई जिसमें बच्चों के द्वारा पेंटिंग, मिट्टी से कागज से पेपर से सजावटि साम्रग्री व भगवान कि मूर्ति बच्चों के द्वारा बनाया गया सभी बच्चों इन सारी गतिविधियां के भाग्य लिए रंगोली प्रतियोगिता व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखा गया

2दिन समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सहयोगी रहे अंबुजा फाउंडेशन से पूनम बेहरा निलाद्री सिदार लूकेशरी सिदार और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सम्मिलित हुये


EDITOR VS KHABAR