जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रबल दावेदार हो सकते हैं बिहारी लाल पटेल

रायगढ़। निकाय चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है। इस बार जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 11-12 तमनार (1-2) को सामान्य सीट घोषित किए जाने के बाद यहां का चुनावी घमासान दिलचस्प होने की उम्मीद है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से तमनार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल मजबूत दावेदार हो सकते हैं। उनके पास दशकों का राजनीतिक अनुभव है। वे तीन बार लगातार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तमनार के अध्यक्ष रह चुके हैं। छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बिहारी लाल पटेल, रायगढ़ लॉ कॉलेज के निवार्चित सचिव और अध्यक्ष भी रह चुके हैं, और वकालत की डिग्री भी हासिल की है, लंबे समय से क्षेत्र की जनता की समस्याओं से जुड़े हुए हैं।

उनकी सक्रियता और पार्टी के उच्चस्तरीय नेताओं के साथ लगातार क्षेत्रीय दौरे उनके मजबूत पक्ष हैं। यह अनुभव और जनसंपर्क उन्हें आगामी चुनाव में कांग्रेस का प्रभावी चेहरा बना सकता है।

सामान्य सीट घोषित होने के बाद तमनार क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्म है। सभी प्रमुख दलों की नजर इस सीट पर है, और जल्द ही अन्य दलों की ओर से भी प्रत्याशी मैदान में उतर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest