धान खरीदी केन्द्र हमीरपुर मे आज शुभारंभ मुख्य अतिथि। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सहोद्ररा रा ठिया मंडी अध्यक्ष श्रीमती उजागर मति राठिया सरपंच जोब रो रुखमण सिदा र हमीरपुर उप सरपंच आशीष मिश्रा अतिथि गण मिंकेतन बेहरा, दया धर पटेल, मुक्तेश्वर साहु, तुला राम पटेल, गुरबारित राठिया, रोहित पटेल, किसान संतोष नायक भगोरा, खितेश्वर पंडा पड़ी गांव , धनुर्यज किसान गौर बहरी , समिति प्रबंधक शेत कुमार चौधरी, कम्प्यूटर आपरेटर कमलेश सिदार , सहयोगी डोला मणि गुप्ता, शंकर नायक , बबलू चौधरी गुड्डू , की उपस्थिति मे पूजा अर्चन कर प्रा रंभ किया गया।
छतीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 14/11/24 से धान खरीदी कराने का आदेश था । किंतु अपने छेत्र के किसानों का धान आज तक खेत से कटाई पूर्ण नही हो पाया है। कुल पंजीकृत किसान 815 कुल जमीन रकबा 1272 हेक्टेयर मे प्रति हेक्टेयर 51 कुंटल धान खरीदी का लक्ष्य है। छेत्र के पड़ी गांव देव गांव जोब रो हमीरपुर भगोरा गौर बहरी कुल 6 पंचायत के 13 गांव के किसान अपने निर्धारित रोटेशन के टोकन के अनुसार साफ एवम सुखा धान को समिति मे पहले चेक करा के दूसरे दीन लाने हेतु सुचना किसानों को दी गईं है। खरीदी केंद्र मे बारदाना की कमी नहीं है। इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक कांटा से खरीदी किया ज रहा है जिससे किसान खुश हैं। मंडी मे छेत्र के पटवारी निरीक्षण कर रहे है।ग्राम सेवक चौकीदार एवम पुलिस विभाग नाका की ड्यूटी चैक पोस्ट बा हमीरपुर बा डर मे किया गया है। जिससे बाहरी राज्य से धान की रोक थाम किया जा सके।


EDITOR VS KHABAR