नवरात्रि महापर्व पर माँ बंजारी मंदिर में भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम पटनायक ने की पूजा-अर्चना
रायगढ़ रोड, पालिघाट। नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सीताराम पटनायक माँ बंजारी मंदिर पहुंचे और माँ बंजारी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस धार्मिक आयोजन में मंदिर के पुजारी श्री शुभाशिश मिश्रा ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई।

मंडल अध्यक्ष के साथ आशीष मिश्रा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी नरेश राठिया, और दयाधर प्रधान उपस्थित रहे। सभी ने माँ बंजारी का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र के विकास और खुशहाली की प्रार्थना की।
पूजा के पश्चात् मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नवरात्रि शक्ति उपासना का पर्व है, जो हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति, समृद्धि एवं एकता की कामना की।
मंदिर परिसर में भक्तों की उपस्थिति से धार्मिक माहौल भक्तिमय बना रहा। माँ बंजारी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा कर मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की।

EDITOR VS KHABAR