श्री सिद्देश्वर बहुउद्देशीय पर्यावरण एवं पूजन समिति द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन

श्री सिद्देश्वर बहुउद्देशीय पर्यावरण एवं पूजन समिति द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन

पड़ीगांव, तमनार: ग्राम पंचायत पड़ीगांव में श्री सिद्देश्वर बहुउद्देशीय पर्यावरण एवं पूजन समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव का चौबीसवां वार्षिक आयोजन पूरे धार्मिक श्रद्धा और भव्यता के साथ किया जा रहा है। यह महोत्सव क्षेत्र में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता को मजबूती प्रदान कर रहा है।


धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की धूम

इस महोत्सव के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता और रात्रिकालीन नाटक का आयोजन किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा और स्थानीय सांस्कृतिक दल उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की टीमें अपने दमखम का प्रदर्शन कर रही हैं, जिससे ग्रामीण खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। वहीं, रात्रिकालीन नाटक के माध्यम से सामाजिक संदेशों और पौराणिक कथाओं को प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

ग्राम पंचायतों का विशेष सहयोग

इस महोत्सव को सफल बनाने में नवापारा, नावाडीही, रामपुर और पड़ीगांव ग्राम पंचायतों का विशेष योगदान रहा है। इसके अलावा, क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों का भी सक्रिय सहयोग इस आयोजन की भव्यता को और अधिक बढ़ा रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामवासियों का सहयोग और समर्थन इस आयोजन की सफलता की प्रमुख वजह है।

श्री सिद्देश्वर पहाड़ मंदिर: आस्था और रहस्यों का केंद्र

इस आयोजन का केंद्र श्री सिद्देश्वर पहाड़ मंदिर है, जिसके पुजारी बाल व्यास भगवाताचार्य अंकित मिश्रा जी हैं। यह मंदिर क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए अटूट आस्था का केंद्र है।

इस मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को 365 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, जिससे यह स्थल आध्यात्मिक यात्रा और भक्ति का प्रतीक बन गया है।

इसके अलावा, इस पहाड़ मंदिर में एक प्राचीन और लंबी गुफा भी स्थित है, जिसका रहस्य आज तक अनसुलझा है। वर्षों से कोई भी इस गुफा की अंतःस्थिति या परिदृश्य के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका है। यह गुफा श्रद्धालुओं और शोधकर्ताओं के लिए जिज्ञासा का केंद्र बनी हुई है।

धार्मिक आस्था और श्रद्धालुओं की भागीदारी

महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान शिव की पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन और हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जहां शिवलिंग का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और पुष्प अर्पण किया जा रहा है।

महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

इस आयोजन को देखने और उसमें भाग लेने के लिए हजारों श्रद्धालु और ग्रामीण एकत्र हो रहे हैं। पूरे क्षेत्र में मेले जैसा माहौल बन गया है, जिसमें हर कोई भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। शिव मंत्रों के जाप और भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।

समापन समारोह की भव्य तैयारी

महोत्सव के अंतिम दिन विशाल भंडारे और धार्मिक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी ग्रामवासियों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

विशेष संवाददाता – नरेश राठिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest