हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुए गायत्री मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा पर
मिलूपारा नवनिर्मित गायत्री मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आज कलश यात्रा हुआ जिसमे आस पास से आए हुए माता,बहनों ने बड़ी संख्या में इस कलश यात्रा में शामिल हो कर पुण्य की भागीदार बनी ।
सभी माता , बहनों ने केलो नदी से जल भर कर ग्राम मिलूपारा को भ्रमण करते हुए नव निर्मित गायत्री मंदिर तक लाया गया हजारों की संख्या में शामिल हुए इस क्षेत्र की महिला
इसी दौरान विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक विद्यावती सिदार भी इस कलश यात्रा में शामिल हुए
शांति कुंज हरिद्वार में आए हुए गायत्री परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे है।




EDITOR VS KHABAR