सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर मिलूपारा के स्कूली बच्चों के द्वारा निकला गया प्रभात फेरी
मिलूपारा आदर्श ग्राम्य भारती विद्या
मंदिर मिलूपारा के स्कूली बच्चों के द्वारा आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस
के अवसर पर विद्यालय परिसर से अटल चौक मिलूपारा में प्रभात फेरी लगाया गया और वहा पर जवान शहीदों को याद करते हुए वीर गाथा का बखान किया गया और स्कूली बच्चों द्वारा कदम ताल किया गया देश भक्ति गीतों पर डांस प्रस्तुत किया झंडा दिवस अमर रहे के नारों के साथ देश भक्ति गीतों के साथ प्रभात फेरी को आगे नवनिर्मित गायत्री मंदिर तक प्रभात फेरी किया गया गायत्री मंदिर परिवार के द्वारा सभी प्रभात फेरी लगाने वाले स्कूली बच्चों को चंदन रोली लगा कर सभी प्रभात फेरी लगाने वाले बच्चो का स्वागत किया और वह पर भी बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीतों पर डांस किया गया साथ ही देश भक्ति नारों से आज पूरा ग्राम पंचायत मिलूपारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया
सशस्त्र सेना झंडा दिवस या झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य है- १. युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, २. सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु, ३. सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु।
इस दिवस पर धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बाँट कर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है।



EDITOR VS KHABAR