केंद्रीय सांस्कृतिक सम्मलेन 2025 आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर हाई स्कूल मिलूपारा मे आयोजन ग्राम्य भारती शोध संस्थान तमनार जिला रायगढ़ ( छ.ग़.) के केंद्रीय सांस्कृतिक सम्मलेन 2025 का कार्यक्रम आदर्श ग्राम्य भारती विद्यालय मंदिर हाई स्कूल मिलूपारा मे दिनांक 04/02/2025 क़ो संपन्न हुआ l

सर्वप्रथम सरस्वती माँ की छाया चित्र की पूजा अर्चना और दीप प्रज्जवलित केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी ( पुसोर ),श्री दिनेश कुमार चौधरी जी (सहायक संचालक ग्राम्य भारती तमनार ), श्री सीताराम चौधरी जी (स्थानीय अध्यक्ष आदर्श ग्राम्य भारती शिक्षण समिति मिलूपारा ), श्री लखपति करंज जी (सदस्य ), श्री बहादुर सिंह सिदार जी (सदस्य) , श्री भरत लाल डनसेना जी (सदस्य) , जुगेश्वर प्रसाद गुप्ता जी (सदस्य) , श्री विश्वनाथ गुप्ता जी प्राचार्य आदर्श मिलूपारा, श्री राजकुमार निषाद जी प्राचार्यआदर्श राजपुर एवं आदर्श ग्राम्य भारती मिलूपारा के समिति के सदस्यों एवं सभी शाखाओं से आये हुए प्रतिनिधि शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा माँ शारदे की वंदना करके सांस्कृतिक सम्मलेन का आगाज किया गया,ग्राम्य भारती शिक्षण एवं शोध संस्थान तमनार के सभी शाखाओ से आये हुए विशिष्ट अतिथियों, केंद्रीय समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों , स्थानीय समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं पालकों का पुष्प माला, पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया, उसके बाद सांस्कृतिक सम्मलेन मे शाखा -मिलूपारा, पुसोर, तमनार, धौराभाठा -आमगांव,लिबरा, धर्मजयगढ़, राजपुर से आये हुए सभी विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती वन्दना, कर्मा, सुवा गीत, देश भक्ति, सड़क सुरक्षा ,माता पिता की सेवा, देश की रक्षा,पर्यावरण सुरक्षा,गीत सगीत ,संस्कृति से संबंधित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा दिया गया कार्यकम 11 बजे से 1.30 बजे तक स्थानीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक सम्मलेन एवं 1.30 बजे से 4.30 बजे तक केंद्रीय सांस्कृतिक सम्मेलन किया गया, अंत मे आदर्श ग्राम्य भारती मिलूपारा के प्राचार्य श्री विश्वनाथ गुप्ता जी के द्वारा आभार ब्यक्त कर सांस्कृतिक सम्मलेन का समापन किया गया


EDITOR VS KHABAR