तमनार। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर बागबाड़ी में सोमवार को “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है बल्कि माँ के प्रति सम्मान और भावनाओं को भी समर्पित है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य श्री रमेश बेहरा, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष तमनार पितेश बेहरा, और पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला अध्यक्ष योगेश मालाकार सहित उनकी पूरी टीम गरिमामयी उपस्थिति में रही।
अतिथियों ने अपने कर-कमलों से वृक्षारोपण कर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के सभी सदस्य, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य रूप से नरेश राठिया, हरिराम गुप्ता, दीपक मालाकार, बिरेंद्र साहू, अक्षय नायक सहित दर्जनों लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कुल मिलाकर दर्जनों पौधे रोपे गए और सभी ने प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया।
जिला पंचायत सदस्य श्री रमेश बेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा — “पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा समय-समय पर किए जा रहे सामाजिक कार्य अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायी हैं। आज ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे अभियान में जुड़कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। यह सिर्फ पौधा लगाना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का बीज बोना है।”
युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री पितेश बेहरा ने कहा — “ऐसे सार्थक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए मैं पत्रकार महासंघ के साथियों का आभारी हूँ। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल न केवल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अहम है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और माँ के प्रति सम्मान का जीवंत उदाहरण है। मैं चाहता हूँ कि हर नागरिक इस तरह के सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाए।”
पत्रकार महासंघ रायगढ़ जिला अध्यक्ष श्री योगेश मालाकार ने कहा — “हमारा संगठन केवल पत्रकारिता तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाता है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर अपने जीवन में हरियाली और सकारात्मकता ला सकता है। हम आगे भी इस तरह के सामाजिक और जनहित के कार्यक्रम निरंतर करते रहेंगे।”
कार्यक्रम ने बागबाड़ी में सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का एक मजबूत संदेश दिया।

EDITOR VS KHABAR