रायगढ़ रेंज के अंतर्गत आने वाले कर्मागढ़ गांव में बीती रात अचानक एक दंतेल हाथी के प्रवेश से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। हाथी देर रात गांव की गलियों और खेतों के आसपास घूमता रहा, जिससे लोग घरों में कैद होकर भयभीत रात बिताने को मजबूर हो गए।
ग्रामीणों ने अपनी सजगता और साहस का परिचय देते हुए शोर मचाकर व मशाल जलाकर हाथी को बिना किसी नुकसान के वापस जंगल की ओर भगा दिया। इस दौरान न तो किसी व्यक्ति को चोट आई और न ही संपत्ति का नुकसान हुआ, लेकिन घटना ने लोगों के मन में गहरा डर बैठा दिया।
स्थानीयों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से क्षेत्र में हाथियों की आमद बढ़ रही है, जिससे खेती-किसानी और रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने से पहले ही हाथी जंगल लौट चुका था। ग्रामीणों ने विभाग से नियमित गश्त और सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है।


EDITOR VS KHABAR