तमनार, 7 अगस्त 2025:
समाजसेवी और उद्योगजगत की महान शख्सियत परम श्रद्धेय ओ.पी. जिंदल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित ओ.पी. जिंदल स्टार्ट एवं ज्वेल छात्रवृत्ति वितरण समारोह में तमनार क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

इस अवसर पर सहयोग विद्या मंदिर तमनार के कई प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धियों से सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में वाई. के. शर्मा, प्राचार्य – सहयोग विद्या मंदिर तमनार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा –
“कोयले की खदान से हीरे निकलते हैं, और आज इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण से असाधारण सफलता प्राप्त की जा सकती है।”
उन्होंने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी बधाई दी और कहा कि एक बच्चे की सफलता में परिवार का योगदान सबसे अहम होता है।


यह छात्रवृत्ति वितरण हर वर्ष ओ.पी. जिंदल जी की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित किया जाता है, ताकि उनके शिक्षा, सेवा और समाज सुधार के मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जा सके।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चों के चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक साफ दिख रही थी। वहीं, अन्य विद्यालयों के शिक्षक एवं अभिभावकगण ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने वाला प्रेरणादायक आयोजन बताया।
यह कार्यक्रम न सिर्फ सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में बढ़ाया गया एक सार्थक कदम भी सिद्ध हुआ।

EDITOR VS KHABAR