ग्रामीण पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता गौरबाहरी 2025 की विजेता बनी हमीरपुर क्रिकेट क्लब
तमनार जनपद पंचायत के गौर बाहरी मे ग्रामीण पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कियागया था ।जिसमे 36 टीम भाग लिए थे । फाइनल मैच 26जनवरी 2025 को हमीरपुर विरुद्ध गौरबाहरी के मध्य खेला गया। जिसमे विजेता टीम हमीरपुर राशि 22222, रूपया एवम ट्रॉफी उपविजेता टीम गौर बाहरी राशि 111111 रूपये ट्राफी
प्रदान किया गया। हमीरपुर के टीम लीडर कोच पिंटू राव वैध , टिकेश्वर प्रधान के मार्गदर्शन मे कप्तानी पवित्र सारथी टीम ने सफ़लता हासिल किया नए वर्ष मे युवा टीम की से छेत्र मे खुशी का माहौल बना है।

EDITOR VS KHABAR