पंचायत चुनाव की सियासी हलचलों के बीच जनपद पंचायत तमनार क्षेत्र क्रमांक-9 से जांजगीर के युवा नेता श्री अनिल गुप्ता जी भारी जन समर्थन के साथ अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं l विदित हो कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक-9 इस चुनाव में समान्य सीट है तथा इसके तहत ग्राम पंचायत जांजगीर, कोड़केल व ढोंगामोहा शामिल हैं l
श्री अनिल गुप्ता जी ग्राम जांजगीर गौटिया परिवार श्री ज्ञान सागर गुप्ता जी के पुत्र हैं l जुझारू युवा नेता अनिल गुप्ता जी समाज के उत्थान, लोगों के कल्याण तथा क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहने वालों में से एक प्रसिद्ध नाम हैं l ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि श्री अनिल गुप्ता जी पंचायत चुनाव में इस सीट से अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं l


EDITOR VS KHABAR