रायगढ़ तमनार
छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव डोलेसरा की बेटी कु. मानसी पैंकरा ने यह साबित कर दिखाया है कि यदि हौसले बुलंद हों और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो किसी भी मंज़िल को पाया जा सकता है। आर्थिक रूप से सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मानसी ने बिना किसी कोचिंग के, नेशनल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (NCEE) 2025 में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है।
मानसी पं. हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर तमनार की होनहार छात्रा रही हैं। अब उन्होंने उच्च शिक्षा हेतु पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश लिया है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
उनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने उन्हें और उनके माता-पिता श्री सच्चिदानंद पैंकरा एवं श्रीमती मेहतरीन पैंकरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
विद्यालय लगातार ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को तैयार कर रहा है जो ग्रामीण, आदिवासी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से होते हुए भी सफलता के शिखर को छू रहे हैं।
मानसी की सफलता उन तमाम छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखना नहीं छोड़ते।

EDITOR VS KHABAR