अदानी ग्रुप के चेयरमैन श्री गोतम अदानी के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित किया। अम्बुजा फाउंडेशन कि टीम व अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड कि टीम का सहयोग रहा साथ में तमनार से स्वास्थ्य विभाग से रेड कार्पेट की टीम का सहयोग मिला। आज के दिन सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में 56 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और 68 नेत्र जांच शिविर में भाग लिये।

रक्तदान को महादान कहा जाता है बिना किसी स्वार्थ के रक्तदान करके दुसरो की जान बचाते हैं रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई। सभी रक्तदाताओं को अम्बुजा फाउंडेशन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस शिविर में सहयोगी रहे अंबुजा सीमेंट लिमिटेड से _यूनिट हेड वेंकट रेड्डी, माइंस मैनेजर प्यारेलाल पटेल, दीपक पाई एच. आर .हेड, गौरांग मंडल , राजेश झा, अडानी कांता दास ,अंबुजा फाउंडेशन सी एस आर हेड भाया सिंग झारे, राहुल मिश्रा,विनोद चौधरी, पूनम बेहरा, पूनम वैष्णव, निर्मला सिदार प्रदीप राठिया, आनंद प्रजा, लीलांद्री सिदार छाया चौधरी, समस्त अंबुजा फाउंडेशन की टीम


EDITOR VS KHABAR