तमनार।
पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, तमनार द्वारा जेएसपी फाउंडेशन जेपीएल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुँचाना और विद्यार्थियों को इसके महत्व से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री वाई.के. शर्मा द्वारा माँ भारती एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र पर धूप-दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान उन्होंने योग के ऐतिहासिक, वैज्ञानिक और मानसिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों को योग प्रसार का संकल्प भी दिलाया।
विशेष बात यह रही कि योगाभ्यास का संचालन स्वयं विद्यालय के छात्र आयुष राणा एवं नमन भोय ने किया, जिन्होंने विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराते हुए उपस्थित जनसमुदाय को मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम को शाला प्रवेश उत्सव के साथ भी जोड़ा गया। इस अवसर पर शिक्षिकाओं द्वारा सभी विद्यार्थियों का तिलक कर स्वागत किया गया। नये शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के साथ ही “हम होंगे कामयाब” गीत का सामूहिक गान कर बच्चों में नया उत्साह और ऊर्जा भर दी गई।
इस आयोजन में विद्यालय परिवार के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों, पालकों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य श्री शर्मा के प्रेरणादायक संदेश और सभी को शुभकामनाओं के साथ हुआ।


EDITOR VS KHABAR