तमनार में पूर्व मंत्री श्री सत्यानंद राठिया के जन्मदिन के मौके पर इस बार कुछ हटकर देखने को मिला। जन्मदिन की बधाइयाँ मिठाई से नहीं, बल्कि मीठा पान से दी गईं — और इस अनोखे आयोजन के सूत्रधार रहे भाजपा युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता नरेश राठिया।
आमतौर पर जन्मदिन पर मिठाई बाँटी जाती है, लेकिन नरेश राठिया ने इस बार बधाई देने का पारंपरिक और देसी तरीका अपनाया। उन्होंने कहा, “राठिया जी की सादगी और सौम्यता को देखते हुए हमें लगा कि इस बार बधाई कुछ अलग अंदाज में होनी चाहिए, इसलिए मिठाई की बजाय मीठा पान बाँटा गया।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने पूर्व मंत्री के प्रति शुभकामनाएं प्रकट कीं और नरेश राठिया के इस नवाचार की सराहना की।
मीठा पान का स्वाद और जन्मदिन की बधाई का अवसर, दोनों मिलकर ऐसा माहौल बना कि कार्यक्रम स्मरणीय बन गया।
तमनार क्षेत्र में इस आयोजन की खूब चर्चा है और लोग कह रहे हैं — “बधाई हो, पर इस बार पान वाली!”


EDITOR VS KHABAR