तमनार अंबुजा फाउंडेशन के द्वारा 8 ग्रामों में सी. एस. आर . के द्वारा ग्रामीण विकास कार्यक्रम किया जाता है जिसमें स्वास्थ्य विकास कार्यक्रम,शिक्षा विकास कार्यक्रम,महिला सशक्तिकरण कार्यकम, और पशु पालन ,कृषि विकास कार्यक्रम शिविल कार्य किया जाता है,सभी ग्रामों में यह विकास कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए सी . एस . आर . की टीम हमेशा प्रयत्न शील रहते हैं। उसी के तहत सभी 8 ग्रामों जन प्रति निधिओ का एक कैप मीटिंग किया गया।इस बैठक का मूल उद्देश्य रहा सी . एस .आर . की टीम और ग्रामों के प्रतिनिधि ओ के साथ मिल कर ग्रामो का विकास किया जाए
आज इस बैठक में जन प्रतिनिधियों के द्वारा इस तरह का मांगे रख गया है जो इस प्रकार से है
आंगन बड़ी निर्माण,सामुदायिक भवन निर्माण,नल जल व्यवस्था,सोलर प्लेट, सोलर पंप,कृषि कार्य के डेम निर्माण, स्कूल की बाउंड्री वाल, स्कूल की रिपेयरिंग, स्कूलो में बच्चों के ले खेल कूद का सामान,गांव के गली में सीमेंटी कारण, और ग्रामों में गार्डन की मांग रखी है इसके अलावा मूल भूत सुविधाओ की मांग की गई ।
इसके अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा किया कुछ मांगे को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया
इस बैठक में शामिल हुए
मिलूपारा सरपंच उद्धव भगत,दिलीप नायक, प्रेम शंकर पटेल, खमरिया उप सरपंच खगेश्वर पटेल ,ममता पटनायक, संतोषी डनसेना,गजपति राठिया, कोड़लेक से तुलसी सिदार, रूपेश पटेल, स्वास्थ्य विभाग से मंजू खलखो , गारे सरपंच रवि शंकर सिदार कृषि विभाग से किशोर प्रधान,उपेन साहू
अंबुजा फाउंडेशन की ओर से भाया सिंग झारे, अंबुजा कोल माइंस हेड आर. झा. ,राहुल मिश्रा, पूनम बेहरा,पूनम वैष्णव, प्रदीप राठिया , निर्मला सिदार,प्रेम शीला चौहान, छाया चौधरी, इन सब बैठक में शामिल हुए


EDITOR VS KHABAR