सरकारी राशन दुकानों में बड़ा घोटाला – 54 लाख का अनाज हुआ ‘गायब’, तीन जिम्मेदारों पर FIR दर्ज

कापू। ज़िले में एक बार फिर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पोल खुल गई है। कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित तीन सरकारी राशन दुकानों में करोड़ों की सरकारी योजना को पलीता लगाने का मामला सामने आया है। ‘निश्चय नया सेवरा स्व-सहायता समूह’ द्वारा वर्ष 2022 से 2024 तक संचालित इन दुकानों में 54 लाख रुपए से अधिक के राशन सामग्री का गबन किया गया है।

जांच में खुलासा हुआ है कि रूंवाफूल, चाल्हा और कमोसिनडांड की दुकानों में एपीएल और बीपीएल कार्डधारकों को वितरित किया जाने वाला चावल, शक्कर, नमक और चना वितरण रिकॉर्ड में दर्शाया गया, लेकिन ज़मीन पर वह राशन कभी लोगों तक नहीं पहुंचा।

घोटाले के केंद्र में पूर्व अध्यक्ष, सचिव और विक्रेता

इस पूरे मामले में समूह की पूर्व अध्यक्ष दुलेश्वरी चौहान, तत्कालीन सचिव गुरूवारी राठिया और पूर्व विक्रेता रामचरण चौहान को जिम्मेदार ठहराया गया है।
खाद्य विभाग की जांच में यह सामने आया कि:

एपीएल चावल – 18.45 क्विंटल

बीपीएल चावल – 1275.38 क्विंटल

शक्कर – 1.67 क्विंटल

चना – 4.78 क्विंटल

नमक – 4.14 क्विंटल

इन सभी की कुल अनुमानित कीमत ₹54,17,278.24 आँकी गई है।

विभाग ने कई बार दिया मौका

खाद्य विभाग ने संचालनकर्ताओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने और नुकसान की भरपाई करने को कहा। चार से पाँच बार मौका दिए जाने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब जाकर मामला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मंगलवार को खाद्य निरीक्षक सुधा रानी चौहान ने कापू थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर तीनों दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब यह मामला पुलिस विवेचना में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest