समस्या के समाधान हेतु सदैव तत्पर: जनसेवा का सजीव उदाहरण बने रमेश बेहरा

तमनार क्षेत्र में जनप्रतिनिधित्व का सच्चा अर्थ यदि किसी में दिखता है तो वह हैं जिला पंचायत सदस्य श्री रमेश बेहरा। उनके कार्यशैली और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखकर क्षेत्र की जनता बार-बार यही कहती है – “ऐसे ही जनप्रतिनिधि की हमें ज़रूरत है।”

जहाँ कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न होती है – चाहे वह उनके क्षेत्र की हो या आसपास की – रमेश बेहरा वहां खुद पहुँचकर न केवल स्थिति का जायज़ा लेते हैं, बल्कि समाधान की दिशा में त्वरित कदम भी उठाते हैं। उनका मानना है कि जनप्रतिनिधि का दायित्व केवल भाषणों तक सीमित नहीं, बल्कि वह हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ा रहना चाहिए।

हाल ही में सड़क हादसों में घायल हुए लोगों के लिए न्याय दिलाने की उनकी कोशिशें हों या फिर किसी गाँव में पीने के पानी, बिजली या सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें हल कराने का प्रयास – हर स्तर पर उनका प्रयास सराहनीय रहा है।

जनता की समस्याओं को अपनी जिम्मेदारी मानने वाले रमेश बेहरा आज जनसेवा की परिभाषा बन चुके हैं। उनके इस कर्मठ और संवेदनशील व्यवहार से युवा वर्ग भी प्रेरित हो रहा है और क्षेत्र में उनके प्रति सम्मान और भरोसे की भावना लगातार बढ़ रही है।

रमेश बेहरा न केवल अपने पद की गरिमा को निभा रहे हैं, बल्कि एक सजग और सक्रिय जनप्रतिनिधि की मिसाल बनकर उभरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest