रमेश बेहरा ने सिद्ध सिद्धेश्वर भगवान का आशीर्वाद लेकर नवापारा में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की
पडिगांव। भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रमेश बेहरा ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ की। उन्होंने पडिगांव स्थित पहाड़ मंदिर में भगवान श्री सिद्ध सिद्धेश्वर की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
इसके बाद उन्होंने नवापारा में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर अपनी योजनाओं और संकल्पों को साझा किया। बेहरा ने क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा को अपनी प्राथमिकता बताते हुए समर्थन की अपील की।
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया और समर्थन जताया। बेहरा ने कहा कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है, तो वे क्षेत्र की तरक्की और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।



EDITOR VS KHABAR