तेंदूपत्ता शाखकर्तन प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन

तेंदूपत्ता शाखकर्तन प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन

रायगढ़ 1 मार्च 2025 – वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, रायगढ़ जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित रायगढ़ और वन मंडल सारंगढ़-बिलाईगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज उप वनमंडल प्रांगण, सारंगढ़ में तेंदूपत्ता शाखकर्तन सीजन 2025 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का आयोजन लघु वनोपज सहकारी यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिदार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र निराला, कमल सिदार (डिप्टी रेंजर), घुराव सारथी, रामजी लाल सिदार, बाबूलाल यादव, शिव कुमार चौहान, माधव गुप्ता, गेंदा लाल सारथी, मनीष टेटवार सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने तेंदूपत्ता संग्रहण के वैज्ञानिक तरीकों, गुणवत्ता सुधार और श्रमिकों की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास को ध्यान में रखते हुए वन संपदा के सतत उपयोग पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को बेहतर तकनीकों से अवगत कराते हुए उनकी आय में वृद्धि के उपाय भी सुझाए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय वन समिति के सदस्य व तेंदूपत्ता संग्राहक शामिल हुए और उन्होंने प्रशिक्षण से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

यह कार्यशाला तेंदूपत्ता संग्राहकों को कुशल बनाने एवं वन संरक्षण के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest