ग्राम पंचायत कोबा के वार्ड क्रमांक 04 के लिए हेमंत कुमार साहू (बिट्टू ) नगर (हल)छाप को पंच पद के लिए लोगो से मिला रहा समर्थन
बालोद —- डौंडि लोहार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोबा में वार्ड मेंबर के लिए मिलनसार सुयोग्य ,कर्मठ, समाजसेवी, संघर्ष शील, लोकप्रिय उम्मीदवार हेमन्त साहू बिट्टू ने वार्ड नंबर 04 में मांग रहा है जनसमर्थन
घर घर जा कर लोगों जनसंपर्क कर रहा है और नकली मत पत्र में 04 नंबर मोहर लगाने की अपील कर रहा है।


EDITOR VS KHABAR