हमीरपुर मे छत्तीसगढ़ किसान पंजीयन का कार्य का चौथा दिन
तमनार जनपद पंचायत के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति हमीरपुर मे कृषि विभाग तमनार के द्वारा 14/02/25 से छत्तीसगढ़ किसान पंजीयन का कार्य ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के मार्गदर्शन मे सी एस सी सेंटर संचालक ओम प्रकाश राठिया द्वारा टी एस एस कार्यालय में छेत्र के भू स्वामी किसान का पंजीयन किया। जा रहा है जिसमे किसान के ऋण पुस्तिका आधार कार्ड मोबाईल नम्बर राशन कार्ड की सभी जानकारी एक साथ बायो मिट्रिक प्रणाली के माध्यम से जोड़ा जा रहा है जिसमे शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगी। आज दिनांक 17/02/25 तक 200 किसानों का पंजीयन पूर्ण करा लिया गया है। कार्य जारी है।

EDITOR VS KHABAR