24 कुंडली गायत्री यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भूमि पूजन दिनांक 17.12.2024को मिलूपारा गायत्री शक्तिपीठ में किया जाएगा

मिलूपारा  तमनार   अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के ग्राम मिलूपारा में राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।जो 04 दिसंबर से 7 दिसंबर   2024  की तिथी में संपन्न होगा।उक्त कार्यक्रम की तैयारी के लिए मिलूपारा प्रज्ञा पीठ के  सभी गायत्री परिवार लोग इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए लगे हुएं हैं

24 कुंडली गायत्री यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भूमि पूजन दिनांक 17 11.24 को मिलूपारा गायत्री शक्तिपीठ में किया जाएगा

मिलूपारा तमनार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मिलूपारा  में 24 कुंडली गायत्री यज्ञ एवं नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।कार्यक्रम इस प्रकार से होगा  24 कुंडली गायत्री यज्ञ 4.12. 2024 से 7.12. 24 तक किया जा रहा है।
24 कुंडली गायत्री यज्ञ के लिए भूमि पूजन होना है 17.12.2024 दिन रविवार को सुबह 9 बजे अतः आप सभी ग्राम व क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस भूमि पूजन का सफल बनाने में सहयोग करें वह अपनी भागीदारी दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest