तमनार रेंज के मिलूपारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हिंझर के आश्रित ग्राम सेमिजोर में वन समिति द्वारा पाँच वर्ष पूर्व सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। यह भवन गांव के बीचोंबीच स्थित है, लेकिन निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य को जानबूझकर अधूरा छोड़ दिया गया है, और विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों के मन में भ्रष्टाचार की आशंका भी गहराने लगी है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस विषय में पूर्व में भी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री को लिखित रूप से शिकायत भेजी है और निर्माण कार्य पूर्ण कराने व मामले की जांच की मांग की है।

साथ ही ग्रामीणों द्वारा DFO रायगढ़ और तमनार रेंजर को भी इस अधूरे भवन की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो वे प्रशासनिक कार्यालय का घेराव करने को विवश होंगे।
ग्रामीणों की यह पीड़ा अब शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। लोगों को उम्मीद है कि अबकी बार उनकी आवाज सुनी जाएगी और पाँच वर्षों से अधूरे पड़े सामुदायिक भवन का कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा।

EDITOR VS KHABAR