Tamnar News : तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलुपारा-कोंडकेल मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश के बगल में एक बाइक भी पड़ी हुई है, हिंडालको ऑफिस की ओर जाने वाली सड़क से पहले टर्निंग में यह घटना घटित हुई है। फिलहाल यह हादसा है या किसी के द्वारा हत्या कर लाश फेंकी गई है…यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है, पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार,मृतक की पहचान मदन सुंदर राठिया उम्र 35 वर्ष निवासी हिंजर के रूप में हुई है। जो आसपास स्थित कंपनी में कार्य करता था। घटना बीती रात की बतलाई जा रही है। फिलहाल युवक की मौत हादसे में हुई है..? या किसी के द्वारा हत्या की गई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।


EDITOR VS KHABAR