ब्लॉक तमनार के ग्राम पंचायत हमीरपुर स्थित शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय केंद्र के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित वातावरण तैयार करना था।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत हमीरपुर के सरपंच अक्षय परजा, सचिव आशीष बारीक, आयुर्वेदिक केंद्र के डॉ. शोनल शुक्ला, कमलेश गुप्ता एवं स्थानीय समाजसेवी नरेश राठिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर औषधीय व छायादार पौधों का रोपण किया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र परिसर में पौधे लगाना एक सराहनीय कदम है, जो न केवल सौंदर्य को बढ़ाएगा, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी लाभदायक रहेगा।


EDITOR VS KHABAR