प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों को न्यौता भोज


दिनांक 13 नवंबर 2024 को प्राथमिक शाला झिंगोल के प्रधान पाठक श्री भरतलाल मालाकार द्वारा अपना जन्म दिवस के उपलक्ष में प्राथमिक शाला झिंगोल के बच्चों को टाइ बेल्ट प्रदान किया गया एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों को पूर्ण न्यौता भोज दिया गया।
नेवता भोज में खीर ,पूड़ी , बड़ा, के अलाव पौष्टिक भोजन कर बच्चो मन गदगद हो गया।
शाला परिवार उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता ।शाला परिवार से सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
सभी बच्चे टाई और बेल्ट पा करके गदगद हो गए और मालाकार सर जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं उनके बधाइयां दी गई और उनकी भगवान से लंबी उम्र की कामना की सभी बच्चों ने


EDITOR VS KHABAR