Tamnar Breaking : खम्हरिया में अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू… भारी वाहनों के थमे पहिये! साप्ताहिक बाजार धरना स्थल पर जुट रहे ग्रामीण!

Tamnar News: तमनार क्षेत्र के हुंकराडिपा-मिलुपारा की खराब सड़क को लेकर एक बार फिर आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत की जा चुकी है। खम्हरिया साप्ताहिक बाजार के पास गांव के लोगों ने आज सुबह से अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। भारी वाहनों की कतारें लगने शुरू हो गई है, गांव के करीबन 20-25 लोग सुबह से ही साप्ताहिक बाजार धरना स्थल पर पहुंच चुके हैं। प्रशासन द्वारा बारिश थमने के बाद 15 अक्टूबर से सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाने की बात कही गई थी, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बावजूद भी आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिस वजह से उन्हें आज भी उसी जर्जर सड़कों से होकर गुजरना पड़ रहा है, प्रशासन के द्वारा की गई वादाखिलीफी के कारण मजबूरन आज से ग्रामीणों को अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू करना पड़ रहा है।

वनांचल क्षेत्र के गांव को तमनार से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क

हुँकराडिपा-मिलुपारा की सड़क करीबन 10-12 गांवों को तमनार से जोड़ती है। दैनिक रोजमर्रा की जिंदगी में आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिए वनांचल क्षेत्र के लोगों को तमनार जाने की जरूरत पड़ती है। साथ ही साथ लैलूंगा क्षेत्र के रहवासी भी मिलुपरा तमनार की सड़क का उपयोग तमनार जाने के लिए करते हैं। हजारों की संख्या में मिलुपारा, उरबा, पेलमा, हिंझर,कोडकेल,सेमिजोर,लालपुर के लोग उक्त सड़क से तमनार की ओर आते हैं। लेकिन वर्तमान समय में सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। बारिश में कीचड़, फिर अब सड़क पर बने बड़े बड़े खाईनुमा गड्ढे की वजह से सड़क में फिसल कर कई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं रोज हो रही है। लेकिन प्रशासन और कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद लिए हैं, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

आप जुड़े रहिए Vs ख़बर के साथ, खबर लगातार अपडेट की जा रही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest