सारसमाल के ग्रामीण करेंगे कोल माइन गारे पेलमा कोल ब्लॉक IV/II और IV/III में अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी चक्काजाम आमरण अनशन, घरघोड़ा एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

रायगढ़ तमनार . । कोल माइंस गारे पेलमा कोल ब्लॉक IV/2, IV/3 संचालित से उत्पन्न समस्या के निराकरण हेतु अपने मांगों के संबंध में कोयला खदान एवं निकासी पर अनिश्चित कालीन आर्थिक नाके बंदी चक्का जाम आमरण अनशन करने के संबंध में प्रस्ताव पारित कर घरघोड़ा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। यह आंदोलन दिनांक 02/09/2024 को जिंदल पावर लिमिटेड तमनार कंपनी प्रबंधक एवं ग्रामीणों के मध्य कार्यवित्त बैठक कार्यवाही के संबंध में किया जा रहा है। घरघोड़ा एसडीएम को दिये गए ज्ञापन में उन्होंने लिखा है की.. हम सब ग्रामीण कोसमपाली-सारसमाल निवासी हैं, जो कि हमारी ग्राम के समस्याओं लेकर शासन-प्रशासन को पूर्व में अवगत करने के बाद भी हमारे मांगों के संबंध में ग्रामीण एवं जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में सी.एच.पी. लिबरा ऑफिस दिनांक 02/09/2024 आपसी बैठक किया गया और संबंधित परियोजना के अधिकारी के द्वारा 15 दिवस के भीतर सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। जो कि आज दिनांक तक एक भी मांगों को पूरा नहीं किया है। जिसके चलते हम ग्रामीणों विश्वास संबंधित परियोजना के हस्ताक्षरकर्ता अधिकारियों के प्रति खत्म हो चुका है। जिसके कारण हम ग्रामीण जनता मजबूर हो कर दिनांक 09/11/2024 को कोल माइंस गारे पेलमा कोल ब्लॉक IV/2, IV/3 के कोयला खदान में एवं निकासी स्थल पर अनिश्चित कालीन आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम किया जावेगा। सम सामयिक मांगो को स्थल पर किया जावेगा वहीं सारसमाल के ग्रामीणों ने पत्र में स्थानीय प्रशासन को लिखा है कि हमारी मांगों को पूरा करवाने हेतु हम ग्रामीणो को सहयोग प्रदान करने कि कृपा करें। स्थल पर किसी प्रकार अप्रिय घटना घटित (क्षतिग्रस्त) होता है तो जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest