श्रमिक नेत्री पूजा साहू ने अजय साहू के खिलाफ की थाने में शिकायत, गाली गलौज समेत जान से मारने की धमकी देने का मामला
ग्राम हर्राडीह निवासी मजदूर नेत्री पूजा साहू को घर में आकर अभद्र रूप से गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रूपाना धाम संबंधित ठेकेदार अजय साहू के नाम से पूंजीपथरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। इस संबंध में पूजा साहू ने शिकायत आवेदन में लिखा है की पूजा साहू पति मनोज साहू ग्राम हर्राडीह थाना पूंजीपथरा क्षेत्र की निवासी हैं। दिनांक 07/11/2024 की शाम को अजय साहू उसके पुत्र और अन्य लोगों के साथ उसके घर आकर अभद्र रूप से मा बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा फिर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दिया गया और रूपाना धाम भट्ठी में जलाकर राख कर दूंगा कहकर धमकी दिया गया, उसे रूपाना धाम कम्पनी ने भेजा है कहने लगा तुम्हें अभी उठा कर ले जायेंगे बोलता रहा जिसके कारण पूजा और उसका परिवार भयभीत है आवेदन में उन्होंने थाना प्रभारी से अति शीघ्र कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करने का निवेदन किया है।



EDITOR VS KHABAR