श्री रूपानाधाम स्टील प्लांट सराईपाली के गेट में धरने पर बैठे क्रोरोंधा से गरीब परिवार

  रायगढ़।  श्री रूपानाधाम स्टील प्लांट में ड्यूटी पर हुए मौत के लिए उचित न्याय की मांग के लिए गेट के पास धरने पर बैठा परिवार

रायगढ़ जिला अंतर्गत लगी श्री रूपानाधाम स्टील प्लांट सराईपाली गेट पर धरने पर अड़े ग्रामीण जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने अपने छोटे भाई की मौत से बौखलाय क्रोरोंधा निवासी ब्लॉक धरमजयगढ़ का रहने वाला 19 वर्षीय युवक सुरेंद्र चौहान जो की श्री रूपानाधाम स्टील प्लांट सराईपाली में अपनी ड्यूटी पर कार्यरत था जिसकी अचानक मौत बीती  3 नवंबर कीदरमियानी रात सुचना पर परिजन अधचौक होकर तत्काल श्री रूपानाधाम स्टील प्लांट सराईपाली गेरवानी पहुँच कर अपने बेटे,भाई का जली राख़ को लेकर अपने घर गए,प्लांट के अधिकारीयों द्वारा कंपनी के ओनर जब आएंगे तभी इनका पूर्ण बात और जो भी आपकी मांगे या कोई भी प्रक्रिया है वह मालिक के आने पर ही संभव हो पाएंगी कहकर ग्रामीणों को लौटा दिया गया,
तत्पश्चात  फिर मालिक का इंतजार करते भूखे ग्रामीण सुबह से आए दोपहर 2 बजे तक इंतजार करने के बाद आकर सीधा कंपनी के अंदर गाड़ी घुसाकार अपने करीबी परिवार को बुलवाकर अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए किस कारण आए हो यहाँ बोलकर अपमान और धमकी दिया गया इस दौरान  परिवार वापस गेट से बहार निकल आए इनकी मुख्यमाँग को लेकर  ग्रामीणों द्वारा आज दिनांक 11 नवंबर को श्री रूपानाधाम स्टील प्लांट सराईपाली गेरवानी में गेट के सामने धरने पर गरीब और असहाय परिजन धरने पर अड़े हुए हैँ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest