रायगढ़ सुंदरगढ़ उड़ीसा पर एक्सीडेंट दर्दनाक सड़क हादसा हादसे में सात लोग मृत
तमनार हमीरपुर से सटे उड़ीसा बॉर्डर से लगा हुआ लगा हुआ गांव टपरिया में बीते रात्रि 1.11.2024 रात 3:00 बजे चका बहल से ग्राम कांदा डोडा
समर पीड़ा के कीर्तन मंडली को घर पहुंचते समय वैन चालक द्वारा रोड में खड़े ट्रेलर को पीछे से ठोकर मार दिया जिसमें मौके पर 4 लोगों की जान चली गई और 3 लोग सुबह हिमगिर अस्पताल में दम तोड दिया। आसपास ढाबे वाले रात को पुलिस ओडिशा शासन को एंबुलेंस को सूचना दिया घायल एवं मृत व्यक्ति को पुलिस के सहयोग से हिमगिरी अस्पताल पहुंचाया क्षेत्र की इस घटना से मातम फैला हुआ है उड़ीसा रोड एवं छत्तीसगढ़ रोड में जाम है टपरिया में रोड पर मृत व्यक्तियों के शव को रख कर चक्का जाम किया गया है आगे की छानबीन पुलिस कर रही है।

EDITOR VS KHABAR