Tamnar News : तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलूपारा- बांजी खोल रोड के पहाड़ी पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। बॉडी 3-4 दिन पुरानी बतलाई जा रही है। बॉडी डिस्पोज होने के कारण चेहरा स्पष्ट रूप से दिखलाई नहीं पड़ रहा है, जिससे पुलिस को अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने में मुश्किल हो रही है। मामले की जानकारी मिलने पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फॉरेंसिक टीम और तमनार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृत व्यक्ति की उम्र करीबन 25 वर्ष बतलाई जा रही है, जो नीले रंग की जींस और भूरे कलर की शर्ट पहना हुआ है। राइट हैंड में काला धागा वाला ब्रेसलेट भी पहना हुआ है। लाश पुरानी होने की वजह से शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं दिखलाई पड़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच व व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
नोट- नीचे की तस्वीर आपके मन को विचलित कर सकती है, कृपया अपने विवेक से तस्वीर देखिए। व्यक्ति की पहचान हो जाए करके बिना ब्लर किये तस्वीर अपलोड की गई है।


EDITOR VS KHABAR