जवाहर उत्कर्ष योजना में दर्राभाठा के होनहारों ने लहराया परचम – जिले में हासिल किया श्रेष्ठ स्थान



महासमुंद जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला दर्राभाठा के विद्यार्थियों ने जवाहर उत्कर्ष योजना की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शाला एवं ग्राम का नाम गौरवान्वित किया है।

जिले को इस योजना के तहत केवल दो सीटें आबंटित हुई थीं, जिनमें से एसटी वर्ग से कु. उर्मी बरिहा ने 64/100 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया और पक्का चयन सुनिश्चित किया है।

वहीं, और भी गर्व की बात यह है कि इसी विद्यालय से पढ़ने वाले अन्य दो विद्यार्थी – कु. छाया बरिहा ने 62/100 और यशवंत बरिहा ने 60/100 अंक प्राप्त कर प्रतीक्षा सूची में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

इस गौरवमयी उपलब्धि पर शालेय परिवार दर्राभाठा सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest