“ अंबुजा फाउंडेशन ने ग्राम खमरिया के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में मनाया विश्व धरती दिवस”
ग्राम खमरिया के प्राथमिक और माध्यमिक शाला में अंबुजा फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व धरती दिवस (World Earth Day) बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम 22 अप्रैल को आयोजित पुरे विशव में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य धरती को स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण-संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना है।

इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और उन्हें अपने घरों और खेतों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों के बीच रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता (Drawing Competition) का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें ड्राइंग पेपर और स्केच पेन वितरित किए गए। प्रतियोगिता के दौरान 40 मिनट का समय दिया गया, जिसमें विभिन्न ग्रूप ने शानदार चित्र बनाए। सर्वश्रेष्ठ चित्र बनाने वाले ग्रूप को ग्राम सरपंच एवं प्रधानाध्यापक के हाथों पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अंबुजा फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक श्री भायासिंग झारे ने अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के CSR कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के पर्यावरण प्रमुख श्री इश्तियाक अहमद ने बच्चों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही डॉ. राहुल मिश्रा और श्री जयराम वर्मा ने बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया और उन्हें रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में माध्यमिक शाला के प्रधानाचार्य श्री संतोष बहेरा, ग्राम सरपंच श्री राजेश प्रधान, उप सरपंच श्री खगेस्वर पटेल, तथा ग्रामीण स्वयंसेवक पूनम वेशानवी, छाया चौधरी, प्रेमशिला चौहान और सरस्वती प्रजा उपस्थित रहे। सभी ने अंबुजा फाउंडेशन के CSR कार्यों की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को मजबूत करने पर जोर दिया।
इस विश्व धरती दिवस के अवसर पर बच्चों ने संकल्प लिया कि वे पर्यावरण को स्वच्छ और हरियाली युक्त बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और “हमारे भविष्य के लिए हरियाली बचाएं” का संदेश दिया।
विश्व धरती दिवस पर किया गया यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति “जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुंदर धरती सौंपने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी है”|


EDITOR VS KHABAR