जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 तमनार-02 बंशी धर चौधरी अपने सहयोगियों के साथ किया जनसंपर्क

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12तमनार 02से (भाजपा) अधिकृत और युवा समाजसेवी बंशीधर चौधरी अपने सहयोगियों के साथ में चिररामुडा,केरखोल, नूनदरहा, औराई मुडा ,बनाई, बरकसपाली,रेंगलबहरी,

सहित कई गांवों को दौरा किया। बंशी धर चौधरी ने अपने प्रचार के दौरान मतदाताओं को क्षेत्र विकास के बारे में चर्चा किया और विकास कार्य के संकल्प को जनता के समक्ष रखा। बंशीधर चौधरी ने चिररामुडा,केरखोल, नूनदरहा, औराई मुडा ,बनाई, बरकसपाली,रेंगलबहरी,
में भाजपा सरकार के दौरान हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बात कही। ग्राम में प्रचार प्रसार के दौरान बंशी धर चौधरी ने कहा कि वह सेवा का अवसर पाने पर पुरी तन्मयता के साथ कार्य करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने इस बार युवा और समाजसेवी चेहरे को जीताने का मन बनाया हुआ है। बंशीधर चौधरी ने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र का विकास ही मेरा सबसे बड़ा उद्देश्य होगा। बंशीधर चौधरी को अपने बीच पाकर ग्रामीणजन भी गदगद हुए और खुलकर आर्शीवाद भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest